Jharkhand batsman Virat Singh hails MS Dhoni for his contribution to Indian Cricket | वनइंडिया हिंदी

2020-08-17 28

MS Dhoni, Indian cricket’s most successful captain with three ICC trophies, has announced his retirement. Dhoni made the confirmation through a video on Instagram.Dhoni made the confirmation through a video on Instagram, its caption reading: “Thanks – Thanks a lot for ur love and support throughout. From 1929 hrs consider me as Retired. After Dhoni's retirement, our correspondent spoke with Jharkhand batsman Virat Singh.

धोनी के संन्यास ने पूरे क्रिकेट जगत को हिला कर रख दिया, हर तरफ चर्चा का एक ही विषय है धोनी, वैसे तो धोनी के संन्यास लेने का आकलन 2019 वर्ल्ड कप के बाद से ही लगाया जा रहा था लेकिन 15 अगस्त 2020 को धोनी ने बेहत साधारण अंदाज में क्रिकेट को अलविदा कर दिया, धोनी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया और संन्यास की घोषणा कर दी, धोनी ने जो वीडियो पोस्ट किया वो भी अपने आप में अनोखा है। धोनी के संन्यास लेने के बाद हमारे संवाददाता ने झारखंड के बल्लेबाज विराट सिंह से साथ बात की, विराट सिंह ने धोनी का सबसे महान कप्तान बताया और साथ ही कहा धोनी उनके लिए बहुत बड़ी प्रेरणा है।

#MSDhoni #SureshRaina #ViratSingh